Harsh Kumar's profile

dengue ke lakshan

Dengue Ke Lakshan and Treatment
about dengue fever in hindi dengue ke lakshan डेंगू का बुखार डेंगू वाइरस से होता है।ये वाइरस एडीस इजिप्ती( aedes aegypti ) मच्छर के काटने से होता है।ये बुखार जादा कर उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र(subtropical area) मे पाया जाता है और डेंगू का मच्छर साफ पानी मे पनपता है।

dengue ke lakshan kya hai?
dengue ke lakshan.ये रोग अचानक तेज बुखार के साथ शुरू होता है।
जिसके साथ-साथ तेज सिर दर्द होता है, मांसपेशियो तथा जोडो मे दर्द होने लगता है।
डेंगु बुखार मे त्वचा की संवेदनशीलता बढ़ जाती है जिसके कारण रोगी दुप सहन नही कर पाता और उल्टी होने लगती है, गला खराब होने लगता है, खून बहने लगता है नाक से, सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।


जिसके चलते ही इसे हड्डी तोड बुखार भी कहते है, इसके अलावा शरीर पर लाल दाने भी आ जाते है, तो सबसे पहले पैरो पर फीर छाती पर और कभी-कभी सारे शरीर पर पहल जाते है।

इसके अलावा पेट खराब हो जाना,कमजोरी,निरंतर चक्करआना और भुख ना लगना भी सभी dengue ka lakshan है।

dengue fever cause kya hai?

dengue fever cause.डेंगू का बुखार डेंगू वाइरस से होता है।ये वाइरस एडीस इजिप्ती( aedes aegypti ) मच्छर के काटने से होता है।

ये मच्छर जादा कर बरसात के मोसम मे पनपते है और ये मच्छर सुबह काटते है।
डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज के खुन में डेंगू वाइरस बहुत ज्यादा मात्रा मे होता है,और जब एडीस इजिप्ती मच्छर डेंगू के किसी मरीज को काटता है तो उस मरिज के खुन के साथ डेंगू वाइरस भी मच्छर के शरीर मे चला जाता है और जब डेंगू वाइरस वाला मच्छर कीसी और इंसान को काटता है तो वो वाइरस उस इंसान मे भी पहुँच जाता है।
जिससे वह डेंगू वाइरस से पीडित हो जाता है।

Kasa kare dengue cure?
dengue cure.डेंगू का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। अधिक से अधिक पानी पीना चाहिये डेंगू के बुखार मे और निर्जलीकरण(dehydration) ना होने दे।
डेंगू बुखार मे फल और सलाद खाये क्योंकि फल और सलाद मे पोषक तत्व, पोटेशियम, आहार फाइबर, विटामिन सी, और फोलेट (फोलिक एसिड) होते है।डेंगू के बुखार मे अधिक से अधिक अराम करे और जब शरीर मे दर्द हो तो भुलकर भी दर्द निवारक, एसिटामिनोफेन, एस्पिरिन, डिस्प्रिन, इबुप्रोफेन और डाइक्लोफेनाक जैसी गोली ना खाये।

dengue ke lakshan
Published:

dengue ke lakshan

Published:

Creative Fields